Health Tips,Technology News,Current affairs,Jobs and Magazines

September 2017


  • सफेद प्याज को सब्जी कम औषधि अधिक माना गया है।
  • क्योंकि इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन आदि होते हैं।
  • सफेद प्याज के सेवन से दूर होती है नपुंसकता की समस्या।
 
 
यौन रोग, स्वपनदोष, सेक्स ना करने की इच्छा, शीघ्रपतन, कमजोरी, थकान... आदि किसी भी तरह की बड़ी से बड़ी सेक्सुअल समस्या को दूर करने के लिए ये एक सफेद प्याज ही काफी है। अगर आप शर्म के कारण किसी डॉक्टर्स या हकीम के पास नहीं जा पा रहे हैं और ना ही अपनी समस्या के बारे में किसी से बात कर पा रहे हैं तो किचन में जाएं। आपके किचन में हर तरह के मर्ज का इलाज छुपा हुआ है। आपको केवल इन इलाजों के बारे में जानने की जरूरत है। जैसे कि सर्दी दूर करने के लिए घर में ही काढ़ा तैयार करते हैं वैसे ही मर्द की कमजोरी दूर करने के लिए किचन में रखे प्याज का इस्तेमाल करें।

प्रति 100 ग्राम सफेद प्याज में उपस्थित पोषक तत्व

  • प्रोटीन- 1.2 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट -11.1 मि.ग्रा.
  • विटामिन -15 मि.ग्रा.
  • वसा- 0.1 ग्राम
  • कैल्शियम- 46.9 मिग्रा.
  • खनिज- 0.4 ग्राम
  • फॉस्फोरस- 50 मि.ग्रा.
  • कैलोरी -50 मि.कै.
  • फाइबर- 0.6 ग्राम
  • लौह- 0.7 मि.ग्रा.
  • पानी- 86.6 ग्राम

इन पोषक-तत्वों की वजह से बुजुर्ग प्याज को सब्जी कम, औषधि अधिक मानते थे। वीर्यवृद्धि के लिए, कामशक्ति को बढ़ाने के लिए और कमजोरी व नपुंसकता आदि की समस्या को दूर करने के लिए प्याज और घी का संयोग काफी गुणकारी हैं। किसी भी तरह की यौन समस्या से छुटाकारा पाने के लिए प्याज एक सस्ता व सुलभ इलाज है।

नपुंसकता दूर करे

किसी-किसी मर्द को कम वीर्य निकलने की समस्या होती है जो कुछ हद तक नपुंसकता की निशानी भी मानी जाती है। अगर आप भी ऐसी ही किसी तरह की समस्या से ग्रस्त हैं तो आज ही सफेद प्याज का इस्तेमाल करें। वीर्यवृद्धि के लिए सफेद प्याज के रस के साथ शहद लेने से फायदा होता है। नपुंसकता दूर करने के लिए सफेद प्याज का रस, अदरक का रस, शहद और घी मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इस मिश्रण को 21 दिनों तक लगातार सुबह-शाम पिएं।

शीघ्रपतन और कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए

अगर शीघ्रपतन की समस्या है तो सफेद प्याज के रस में 100 ग्राम अजवाइन को मिलाकर धूप में सुखा दें। जब ये मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाए तो इसका बारीक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर का पांच ग्राम घी और पांच ग्राम शक्कर के साथ दिन में तीन बार सेवन करें। इससे उसी रात को ही संभोग के दौरान आपको शीघ्रपतन की समस्या नहीं होगी।
इसी के साथ कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए भी आप इस मिश्रण का 21 दिनों तक लगातार सेवन कर सकते हैं। इससे शीघ्रपतन की समस्या हमेशा के लिए तो दूर होगी ही साथ ही आपमें कामोत्तेजना की इच्छा भी चरम स्तर पर पहुंच जाएगी जो आपको संभोग के दौरान काफी देर तक बिस्तर में टिकने में मदद करेगी।

इंटरनेट स्पीड को बढ़ा देगा यह सॉफ्टवेयर

 भारत में पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो मोबाइल नेटवर्क में काफी बदलाव आया है। आज लगभग हर टेलिकॉम कंपनी 4जी सर्विस दे रही है। अधिकतर क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराया जा रहा है। 4जी सर्विस के बाद भी इंटरनेट ब्राउजिंग की स्पीड में कोई बदलाव नहीं आया है। गौर किया जाए तो 4जी नेटवर्क पर पेज को लोड होने में करीब 14 सेकंड्स लगते हैं। ऐसे में अगर आप फास्ट ब्राउजिंग करना चाहते हैं तो आपको हाई-स्पीड इंटरनेट की जरुरत पड़ती है।
आपको बता दें कि मोबाइल फोन में ब्राउजिंग तेज करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन और MIT के रिसर्चर ने कई तरीके खोजें हैं। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर के बारे में बताया गया है जिसका नाम व्रूम है। इसके जरिए यूजर्स ब्राउजिंग स्पीड को 50 फीसद तक ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

 कैसे काम करता है व्रूम?

व्रूम एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो प्रॉक्सी सर्वर्स को बेहद तेजी से ठीक करता है। इससे सिक्योरिटी और प्राइवेसी समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। रिसर्चर्स ने व्रूम सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल किया। इस दौरान इस पर 100 से ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट्स को लोड करके देखा गया है। इसके चलते व्रूम लोडिंग पेज को करीब 50 फीसद ज्यादा तेज लोड कर सकता है।

जानें क्यों होता है वेब स्लो:

4जी नेटवर्क होने के बाद भी इंटरनेट काफी स्लो रहता है। इसका मुख्य कारण यह है कि जब कोई यूजर मोबाइल डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज पेज पर जाता है तो ब्राइजर को करीब 100 url डिसकवर, डाउनलोड और प्रोसेस करने पड़ते हैं। इससे इंटरनेट ब्राउजिंग काफी स्लो हो जाती है। आपको बता दें कि आज के नए पोर्टल्स पर यह प्रोसेस काफी स्लो काम करता है।

5जी की चल रही हैं तैयारी:

जहां एक तरफ 4जी नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। वहीं, भारत में 5जी की तैयारियां शुरु हो गई हैं। अप्रैल की शुरुआत में एयरटेल और बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को 5G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नोकिया के साथ मिलकर एक नई रणनीति तैयार करने की घोषणा की थी। नोकिया के मार्किट हेड (इंडिया) संजय मलिक ने बताया, "हमारा मकसद यहां 5G लाना है। उसके लिए किन चीजों की जरूरत है, यह देखा जाएगा। उन एप्लिकेशन की पहचान की जाएगी, जो टारगेट ऑडियंस के काम आ सकते हैं। यह 5G में एंट्री के लिए शुरुआती कामकाज है।"

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget