Health Tips,Technology News,Current affairs,Jobs and Magazines

August 2017

राम रहीम को  अपनी सौतेली बेटी के साथ थे अव्वेध संबंध।


पंचकूला। गुरमीत राम रहीम के साथ फिल्मों से लेकर उनकी सजा होने के बाद तक साथ नजर आने वाली गोद ली गई बेटी हनीप्रीत के साथ बाबा के अवैध संबंध के आरोप लग चुके हैं। यह आरोप हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने लगाए थे। विश्वास गुप्ता के पिता ने बाबा पर कोर्ट केस भी किया था लेकिन बाद में समझौता होने के बाद तलाक हो गया था। आगे पढ़िए क्या लगाए थे आरोप, क्या है पूरी कहानी...


- करनाल जिले के घरौंडा से 1962 और 1972 में दो बार एमएलए रहे रूलिया राम के बेटे एमपी गुप्ता ने 2011 में हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा था कि वह और उनका परिवार बाबा शाह सतनाम का अनुयायी था।
- 1990 में डेरे के चीफ बाबा गुरमीत राम रहीम बन गए। उस दौरान एमपी गुप्ता हरियाणा सरकार में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर थे।
- उनका आरोप था कि उन्होंने अपनी प्रोपर्टी व फैक्ट्रियां बेचकर जो पैसा आया वो डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग फैक्ट्रियों में निवेश कर दिया। उन्हें विश्वास दिलाया गया था कि उन्हें मुनाफा भी दिया जाएगा।
- 1997 में उनका परिवार डेरा सच्चा सौदा में शिफ्ट हो गया।

हनीप्रीत का असल नाम था प्रियंका, विश्वास गुप्ता से हुई थी शादी

- हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में बताया गया था कि बाबा के साथ रहने वाली उनकी दत्तक बेटी हनीप्रीत का असल नाम प्रियंका था। वह फतेहाबाद की रहने वाली है।
- बाबा ने उसका नाम बदलकर हनीप्रीत किया था। 14 फरवरी 1999 में हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की सत्संग में शादी हुई। इस दौरान कोई लेन देन व दहेज नहीं लिया गया।

 फिर बाबा ने बनाया बेटी

- विश्वास गुप्ता ने आरोप लगाया था कि शादी के बाद भी हनीप्रीत डेरे में रहती थी। एक बार भी उसे विश्वास के साथ नहीं भेजा गया।
- विश्वास ने आरोप था कि हनीप्रीत के बाबा के साथ अवैध संबंध थे। वह उनके साथ कमरे में रहती थी।
- उसने जब इस पर आपत्ति जताई तो बाबा ने सार्वजनिक रुप से हनीप्रीत को अपनी तीसरी बेटी घोषित कर दिया और विश्वास गुप्ता को अपना दामाद बना लिया।

विश्वास गुप्ता और उसके पिता ने कर दिया था कोर्ट केस

- विश्वास गुप्ता और एमपी गुप्ता ने बाबा पर हाईकोर्ट में केस कर दिया था। काफी दिन तक केस चला। बाद में समझौता हो गया और दोनों में तलाक हो गया।

परिवार को मिलती रहती थी धमकी

- इस समय विश्वास गुप्ता व उनका परिवार पंचकूला में रह रहा है।
- बाद में एमपी गुप्ता केस हार गए थे। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा में जाकर भी माफी मांगी थी।

 हर वक्त बाबा के साथ नजर आती है हनीप्रीत

 - हनीप्रीत को बाबा की तीसरी बेटी बताया जाता है। बाबा के साथ अधिकतर वही नजर आती है। बाबा की फिल्मों में भी वही हीरोइन थी।
- बीते शुक्रवार को जब बाबा को दोषी ठहराया गया तो उनके साथ हनीप्रीत ही थी। रोहतक तक वह बाबा के साथ रही।

 - अब बाबा को सजा सुनाए जाने के बाद हनीप्रीत को गद्दी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

स्त्रोत दिव्या भास्कर

बचत खाता से जुड़ी 3 ताज़ा जानकारियां, जो आपको बैंक कभी नही बतायेगी



1- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जुलाई के अंतिम दिन, यानी 31 जुलाई से बचत खातों पर ब्याज की प्रणाली को दो-स्तरीय बना दिया है. एक करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दर को 4 फीसदी से घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि एक करोड़ रुपये से ज़्यादा की जमा पर 4 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक बयान में कहा है, "मुद्रास्फीति की दर में कमी तथा वास्तविक ऊंची ब्याज दरों की वजह से बचत खातों पर दिए जाने ब्याज की दर में बदलाव करना ज़रूरी हो गया था."

2- एसबीआई के सेविंग खाते में मंथली ऐवरेज बैलेंस (औसतन मासिक शेष) नहीं रखने पर 100 रुपये तक की पेनल्टी आपको चुकानी होगी. इस पेनल्टी में 1 जुलाई से देशभर में लागू हुए जीएसटी के तहत लगे टैक्स को शामिल नहीं किया गया है. दरअसल, केंद्रीय बैंक आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक बैंक सामान्य बचत खातों में एक तयशुदा न्यूनतम रकम (मिनिमम बैलेंस) न रखने पर शुल्क लगा सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबकि, इस मंथली ऐवरेज बैलेंस (औसतन मासिक शेष)  के तहत रकम और शुल्क को बैंक ने चार भागों में बांटा है- मेट्रो, अर्बन (शहरी), सेमी-अरबन, रुरल (ग्रामीण).

3- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 50 लाख रुपये तक की जमा पर ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.50 प्रतिशत कर दिया है.  बैंक में बचत खाता रखने वाले ग्राहकों को 50 लाख रुपये तक की जमा पर सालाना चार के बजाय 3.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. हालांकि, 50 लाख रुपये से अधिक की जमा पर ग्राहकों को चार प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा.

बता दें कि देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा में ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की जिससे रेपो रेट घटकर 6 प्रतिशत रह गया है जोकि सात साल के सबसे निचले स्तर पर है. ऐसे में यदि बैंकों ने भी इसी अनुपात में अपने ग्राहकों को इस कटौती का लाभ देते हुए ब्याज दरों में कटौती की तो यकीन मानिए यह एक बेहद नफे का सौदा साबित होगा.



Source NDTV

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में 10वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

पदों का विवरण:  जूनियर इंजीनियर, पटवारी, प्राइमरी टीचर व अन्य

कुल पदः 15044

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी. 12वीं पास को प्राथमिकता दी जाएगी.

अंतिम तिथि: 15 सितंबर, 2017

ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.

सैलरी:  9300-34800 + जीपी 4800

संबंधित वेबसाइट का पताः  www.delhi.gov.in
Source

बेटी के नाम से खुलवाये अकाउंट और पाए 6 लाख रूपए


बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना सरकार के द्वारा दी जा रही है. इसमें आप अपनी बेटी के नाम से बैंक मे खाता खुलवा सकते है .सुकन्या समृद्धि खाता कन्या के जन्म से 10 वर्ष तक की आयु में खोला जा सकता है. जब तक कन्या के माता पिता या अन्य कानूनी अभिभावक खाते की देखरेख कर सकते हैं.10 वर्ष की आयु के बाद कन्या स्वयं अपने खाते के लिए उत्तरदाई बनेगी.

सुकन्या समृद्धि खाता योजना में कितने खाते खोलने की अनुमति है :

साथ ही सुकन्या समृद्धि खाते के तहत कन्या के नाम से केवल एक ही अकाउंट खोले जाने की अनुमति है. कन्या के माता पिता या अन्य कानूनी अभिभावक योजना के तहत अधिकतम दो अकाउंट खोल सकते हैं.अगर माता के प्रथम प्रसव के दौरान एक कन्या है और द्वितीय प्रसव के दौरान दो अर्थात जुड़वा कन्या का जन्म होता है तब वह योजना के तहत दो अकाउंट खोल सकते हैं. इस स्थिति में कन्या के अभिभावको मेडिकल प्रमाण पत्र लेना होगा.

सुकन्या समृद्धि खाता के तहत अकाउंट खोलने हेतु जरूरी दस्तावेज :

बेटी का जन्म प्रमाण पत्र ,

डिपाजिट यानि माता या पिता का परिचय पत्र

डिपाजिट एड्रेस प्रूफ

डिपाजिट  का पैन कार्ड

सुकन्या समृद्धि योजना मे पैसे जमा करने की विधि एवम लाभ  :

सुकन्या समृद्धि खाता के तहत अकाउंट खोलने के लिए डिपाजिट को 1000 की न्यूनतम राशि जमा करना अनिवार्य है. 1 साल में सुकन्या समृद्धि खाते में न्यूनतम 1000 से अधिकतम 150000 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं.अगर वर्ष के अंत तक कुल मूल्य राशि 1000 रुपए ही प्राप्त की गई तब उस खाते को निष्क्रिय माना जाएगा. जिस पर दंडस्वरूप 50 रुपए प्रति निष्क्रिय साल लगाया जाएगा. सुकन्या समृद्धि खाता के तहत खोले गए अकाउंट में पैसा नगद , चेक या डिमांड ड्राफ्ट किसी भी तरीके से जमा कराया जा सकता है. चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट पोस्टमास्टर ब्रांच के नाम से बनाए जा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ सुकन्या समृद्धि खाता के तहत खोले गए अकाउंट पर दिया जाने वाला ब्याज सरकार द्वारा प्रतिवर्ष बजट के अंतर्गत तय किया जाएगा. 2015-16 में यह ब्याज दर 9.2 प्रतिशत तय की गई थी .अब वर्ष 2017 18 में यह घटकर 8.4 प्रतिशत हो गई है.यह ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज के रुप में पॉलिसी के पूरा होने की अवधि 14 वर्षों तक लगता रहेगा. जिस की दरें प्रतिवर्ष बदलती रहेंगी. सुकन्या समृद्धि खाते में रुपए खोले जाने के 14 वर्षों तक जमा किए जा सकते हैं एवं इस खाते को चालू रखने की अवधि 21 वर्ष अथवा कन्या के विवाह तक तय की गई है. सुकन्या समृद्धि खाते के लिए विशेष पासबुक तैयार की गई है जिसमें कन्या की जन्म दिनांक, अकाउंट खोलने का दिनांक, अकाउंट नंबर, डिपाजिट का पता एवं जमा करने वाली कुल राशि है.

इसमें आपको राशि किस प्रकार से मिलेगी उसका पूरा विवरण इस प्रकार समझे :

यदि 2015 में कोई व्यक्ति 1000 रुपए महीने से अकाउंट खोलता है तो उसे 14 साल तक यानी 2028 तक हर साल 12000 डालने होंगे. मौजूदा हिसाब से उससे हर साल 9.13 प्रतिशत व्याज मिलता रहेगा. तो जब बच्ची 21 साल की होगी तो उसे 607105 रुपए मिलेंगे. यहां आपको बता दें कि 14 सालों में इस व्यक्ति को अकाउंट में कुल 1.68 लाख रुपए ही बैंक में जमा करने पड़े बाकी के 4,39,128 रुपए ब्याज के हैं.

सुकन्या समृद्धि खाते के अंतर्गत दी जाने वाली अन्य सुविधा अकाउंट को किसी भी शहर किसी भी अन्य ब्रांच में ट्रांसफर किया जा सकता है. जहां भी कन्या को सुविधा हो. विकट परिस्थिति में जैसे करने की मृत्यु अथवा किसी प्राणघातक समस्या में अकाउंट बंद करने अथवा समय से पूर्व पैसा निकालने की अनुमति है. जिसके लिए प्रमाण देना आवश्यक है. क्रेडिट के रूप में अकाउंट से 50% राशि निकाली जा सकती है. लेकिन यह राशि कन्या की किसी जरूरत जैसे उच्च शिक्षा अथवा शादी आदि से संबंधित होना चाहिए .अगर कन्या का विवाह 18 से 21 वर्ष की अवधि में किया जाएगा तब यह अकाउंट बंद कर दिया जाएगा अर्थात कन्या की शादी के बाद अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.

पोस्ट के नीचे एक कमेंट जरूर करना दोस्तों।

बड़ी और महत्‍वपूर्ण खबर: एसबीआई के सारे एटीएम कार्ड हो जाएंगे बेकार



 देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बैंक ने एटीएम कार्डों को लेकर बड़ा फैसला किया है। अभी तक जो खबरें आ रही हैं उनकी मानें तो सभी कस्‍टमर्स के एटीएम कार्ड अब काम नहीं करेंगे।



सूत्रों से जो खबरें मिली हैं उनके अनुसार बैंकों के कस्‍टमर्स के एटीएम बे‍कार हो जाएंगे। बैंक ने फैसला किया है कि उनकी जगह कुछ और लाया जाएगा।

30 सितंबर तक का है समय

मीडिया रिपोर्ट्स में जो खबरें सामने आ रही हैं उनकी मानें तो सभी ग्राहकों के पास सिर्फ 30 सितंबर तक का समय है।
उसके बाद सारे एटीएम कार्ड अपने आप ब्‍लॉक हो जाएंगे। लिहाजा इससे पहले बैंक से संपर्क कर लें।

जारी होंगे नए एटीएम कार्ड

एसबीआई ने फैसला किया है कि वे पुराने कार्डों की जगह चिप वाले डेबिट कार्ड लाए जाएंगे। जो काफी फूलप्रूफ होंगे।

सुरक्षा की दृष्टि से लिया फैसला

SBI की तरफ से ATM कार्ड ब्लॉक करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने बयान में कहा है कि बैंक पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड बदल रही है। इनकी बजाय अब नए EVM चिप वाले कार्ड जारी किए जा रहे हैं। बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संदर्भ में सूचित किया है, जिसमें कहा गया है कि यह कदम सुरक्षा के नजरिए से उठाया जा रहा है।

क्या है मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला ATM या डेबिट कार्ड

पुराने ATM और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है। यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है। ATM में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही आप अपने खाते से पैसे निकल पाते हैं। खरीदारी के समय ऐसे कार्ड्स को स्‍वाइप किया जाता है।

ज्‍यादा सुरक्षित हैं EVM चिप वाले कार्ड

EVM चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है। यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है ताकी कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके।

Source

सैमसंग गैलेक्सी दे रहा है इन मॉड्ल्स पर 5 हजार रुपए की बंपर छूट


            सैमसंग फोन अपने दो मॉडल पर भारी छूट दे रहा है. कंपनी ने गैलेक्सी J5 (2017) और J7 (2017) की कीमत में करीब 5-5 हजार की कटौती की है. इस कटौती के बाद ए5 (2017) को आप 26,900 रुपए की जगह 22,900 रुपए में और ए7 (2017) 30,900 रुपए की जगह 25,900 रुपए में खरीद सकते हैं. भारत में फेस्टिव सीजन के चलते कंपनी यह भारी छूट दे रही है.

फीचर

गौरतलब है कि कंपनी ने ये दोनो मॉडल भारत में मार्च में लॉन्च किए थे. लॉन्चिंग के दौरान सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) की कीमत 28,990 रुपए और सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) की कीमत 33,490 रुपए रखी गई थी. दोनो ही फोन की खासियत यह है कि इनका डिजाइन गैलेक्सी एस-7 के जैसा है. इनमे कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीर लेने वाला कैमरा, डस्ट और वॉटर रेसिसटेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

More Details

ब्लू व्हेल गेम: दिल्ली के बिजनेसमैन का इकलौता बेटा छत से कूदा, हालत नाजुक


               यहां एक बिजनेसमैन के इकलौते लड़के ने घर की छत से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। माना जा रहा है कि इसकी वजह ब्लू व्हेल गेम हो सकता है। मामला नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार का है। लड़के को गंभीर हालत में गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मौके से मिले लड़के का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस उसके डाटा से गेम के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है। बता दें कि हाल ही में मुंबई में एक स्टूडेंट ने इस गेम को खेलते हुए बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर ली थी। केरल में भी एक लड़के ने फांसी लगा ली थी। उसकी मां का कहना है कि उनके बेटे ने भी ब्लू व्हेल गेम की वजह से ही जान दी है। कमरे से निकल कर छत पर जा पहुंचा...

              - पुलिस के मुताबिक राजेश अग्रवाल अपने परिवार के साथ अशोक विहार फेस-1 इलाके में रहते हैं। उनका बेटा कुश मोंटफोर्ड स्कूल में ग्यारहवीं क्लास में पढ़ता है। बुधवार की दोपहर कुश अपनी मां के साथ घर में था, इसी दौरान वह अपने कमरे से निकल कर छत पर जा पहुंचा और वहां घर के पिछले हिस्से की ओर कूद गया।
          - पुलिस ने आगे बताया कि गिरने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला ने कुश के परिवार वालों और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वहां मौजूद चौकीदार ने परिवार वालों की मदद से कुश को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए फोर्टिस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

छत से मिला मोबाइल

- पुलिस अफसरों के मुताबिक, जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो लड़के को हॉस्पिटल ले जाया जा चुका था, लेकिन घर की छत पर पहुंचने पर उसका मोबाइल, चश्मा और स्लीपर मिलीं।
- उनका कहना है कि हालत देखकर लग रहा था कि कुश खेल खेलते हुए ही छत पर गया था और वहां उसने चप्पल और चश्मा उतारा और फिर छत से कूद गया।

कुछ दिन से गुमसुम रहता था कुश
- पड़ोसियों के मुताबिक, कुश होनहार और खुशमिजाज लड़का है और वह रोज अपने दोस्तों के साथ कॉलोनी में खेलने आता था।
- उसके दोस्तों का कहना है कि कुश बीते कुछ दिनों से गुमसुम था, लेकिन उसने भी किसी से गेम के बारे में कोई बात नहीं की। वहीं, उसके घरवालों का कहना है कि वह अक्सर पढ़ाई के लिए अपने कमरे में रहता था, जिसके चलते वह कमरे में क्या कर रहा है इस पर कभी गौर नहीं किया गया।

बच्चों के ऑनलाइन गेम्स जांचें- के. संजय कुमार, IPS और साइबर क्राइम एक्सपर्ट
- बच्चे के शरीर पर किसी भी तरह के निशान देखने पर तुरंत पूछताछ करें।
- यह खेल लगभग 15 से 20 दिन चलता है, ऐसे में अगर वह अलग-थलग होता है तो तुरंत ध्यान दें
- रात को बच्चा अगर कमरे में अकेला है तो उसकी एक्टिविटी पर नजर रखें
- कोशिश करें नाबालिग बच्चे को स्मार्ट फोन न दिया जाए, बच्चा अगर बालिग है और उसके पास स्मार्टफोन है तो उसकी भी जांच करें
- बच्चा इंटरनेट पर रेग्युलर वक्त न गुजारे और उसके आॅनलाइन खेलों को भी जांचें।

इन हालात में सतर्क रहें
- बच्चा अगर सुबह 4 बजे से मोबाइल पर व्यस्त है।
- बच्चे की एक्टिविटी में अचानक बदलाव आए। जैसे- नफरत, हिंसा और डर दिखाई दें।
- शीट पेपर पर व्हेल का डिजाइन बनाकर किसी को मैसेज भेजे।
- बहार जाते वक्त पुल या ऊंची जगह पर खड़र हो जाए।
- तेज धार हथियार से अपने को नुकसान पहुंचाए।

देश में कितने मामले सामने आए

- बीते दिनों मुंबई में एक लड़के ने ब्लू व्हेल गेम पूरा करने की कोशिश में बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद केरल में भी एक लड़के के फांसी लगाने का मामला सामने आया। उसकी मां का कहना है कि उसने ब्लू व्हेल गेम की वजह से ही खुदकुशी की है। इंदौर में भी एक लड़के ने छत से कूदकर जाने देने की कोशिश की थी, लेकिन वक्त रहते उसके दोस्तों ने उसे पकड़ लिया था। सोलापुर में एक लड़का घर छोड़कर चला गया था, जिसे परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने तलाश लिया था।
- दुनियाभर में इस गेम की वजह से खुदकुशी करने के 150 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

 क्या है 'ब्लू व्हेल चैलेंज'?

- 'द ब्लू व्हेल गेम' या 'द ब्लू व्हेल चैलेंज' रूस में बना एक इंटरनेट गेम है। इसमें प्लेयर को 50 दिन तक कुछ खास टास्क बताए जाते हैं। एक-एक कर सारे टास्क पूरे करते रहने पर आखिरी में सुसाइड के लिए उकसाया जाता है।
- हर टास्क पूरा होने पर प्लेयर को अपने हाथ पर एक कट लगाने के लिए कहा जाता है। आखिरी में जो इमेज उभरती है, वो व्हेल मछली की तरह होती है।

गेम मेकर हो चुका अरेस्ट

- रूस के फिलिप बुडेकिन ने 2013 में यह गेम बनाया। 'द ब्लू व्हेल चैलेंज' 130 लोगों की जान ले चुका है। 2015 में इसे खुलते हुए सुसाइड का पहला केस सामने आया था।
- इसके बाद फिलिप को अरेस्ट कर लिया और उस पर केस चलाया गया। सुनवाई के दौरान गेम मेकर ने बताया- ''गेम का मकसद समाज की सफाई करना है। फिलिप की नजर में सुसाइड करने वाले सभी लोग 'बायो वेस्ट' थे।

इंदौर में एक लड़के ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने की कोशिश की थी, लेकिन दोस्तों ने उसे पकड़ लिया था।
इंदौर में एक लड़के ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने की कोशिश की थी, लेकिन दोस्तों ने उसे पकड़ लिया था। (सिम्बॉलिक इमेज)
इंदौर में एक लड़के ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने की कोशिश की थी, लेकिन दोस्तों ने उसे पकड़ लिया था।

ब्लू व्हेल गेम की वजह से अब तक दुनियाभर में 150 से ज्यादा लोग खुदकुशी कर चुके हैं। (सिम्बॉलिक इमेज)
ब्लू व्हेल गेम की वजह से अब तक दुनियाभर में 150 से ज्यादा लोग खुदकुशी कर चुके हैं। (सिम्बॉलिक इमेज)
ब्लू व्हेल गेम की वजह से अब तक दुनियाभर में 150 से ज्यादा लोग खुदकुशी कर चुके हैं।

केरल में एक लड़के ने फांसी लगा ली थी। उसकी मां का कहना है कि उनके बेटे ने ब्लू व्हेल गेम की वजह से ही जान दी है। (फाइल)
केरल में एक लड़के ने फांसी लगा ली थी। उसकी मां का कहना है कि उनके बेटे ने ब्लू व्हेल गेम की वजह से ही जान दी है।

Source Divy Bhaskar News

SBI का ग्राहकों को तोहफा, कार लोन लेना हुआ सस्ता

               देश के सबसे बड़े बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने कार खरीदने वालों को नया तोहफा दिया है। बैंक ने नई कार के लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस को खत्म कर दिया है. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2017 तक नई कार खरीदने के लिए बैंक से लिए जाने वाले लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी।

              माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन और इस साल खरीफ फसलों की रिकॉर्ड पैदावार की उम्मीद को देखते हुए स्टेट बैंक ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कार लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह से खत्म की है। SBI देशभर में सबसे बड़ा बैंक है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी करीब 36 देशों में बैंक की शाखाएं चलती हैं। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अधिकतम 7 साल यानी 84 महीने की अवधि के लिए कार लोन लिया जा सकता है।

             SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक भी एश्योर्ड कार लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं है। बैंक अधिकतम 8.75 फीसदी की दर पर ऑटो लोन मुहैया कराता है। बैंक की तरफ से कार की कुल कीमत का अधिकतम 85 फीसदी लोन के तौर पर दिया जाता है।

Source

73 साल के बुजुर्ग ने किया असंभव को संभव, वैज्ञानिक भी हैरान!


                       छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 45 किलोमीटर दूर महासमुंद में 73 साल के भागीरथी बिसई खेती के लिए जमीन नहीं थी तो उन्होंने अपने घर की छत पर ही धान की खेती की और घर की छत को ही खेत बना लिया। भागीरथ दुबराज धान, सब्जी की खेती करते हैं। गेंदा फूल के पौधे में टमाटर, बैगन के साथ दो किस्म की मिर्ची का उत्पादन करते हैं। एक ही तने में दो तरह की पैदावार। इस प्रयोग को बड़े पैमाने पर करेंगे। अब कम लागत में धान की 14 इंच की बाली से अधिक उपज लेने में लगे हुए हैं। पौधे तैयार कर दूसरी जगह प्लांट करते हैं। फूल के पौधे के साथ टमाटर उपजा रहे हैं।

बुजुर्ग किसान के जुनून को देखकर वैज्ञानिक भी हैरान

             2004 में एफसीआई से रिटायर होने के बाद 100 वर्गफीट में धान बोया और प्रयोग सफल रहा। फिर घर को दो मंजिला किया। तीन हजार वर्गफीट की छत पर छह इंच मिट्‌टी की परत बिछाई। अब वे तीन हजार वर्गफुट की छत पर ही खेती कर रहे हैं। साल में दो क्विंटल धान दो अलग-अलग किस्मों के साथ लेते हैं। उनके इस जुनून को देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं।

छत गिरे ना इसलिए ऐसे किया मोडिफाई… 

              छत पर रेत और सीमेंट की ढलाई तो कराई, लेकिन लोहे की छड़ के साथ बांस की लकड़ी लगवाई। उनका तर्क है कि बांस जल्दी नहीं सड़ता। बांस के साथ प्रयोग करने से सीलन की समस्या दूर हो गई। छत पर मिट्टी की छह इंच परत बिछाई। मिट्टी साधारण है। इसके लिए न तो ट्रेनिंग ली और न ही वे परंपरागत किसान हैं।

परिवार की जरूरत छत से पूरी 

                 परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है। वे कहते हैं कि छत पर जितनी फसल उगा रहे हैं, उनके परिवार के लिए काफी है।

ऐसी ही खेती चीन में भी 

               चीन में भी एेसे ही तरीके से छत पर खेती की जा रही है। जेझियांग प्रांत के शायोझिंग शहर में पेंग कुइजेन भी अपने घर की छत पर खेती करते हैं। उनका मकान चार मंजिला है, और छत का क्षेत्रफल 120 वर्गमीटर में फैला हुआ है।

दैनिक भास्कर

4GB रैम वाला Nokia 8 हुआ लॉन्च, इसमें एक साथ काम करेंगे रियर-फ्रंट कैमरा


              Nokia के राइट्स वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने अब तक का सबसे पावरफुल एंड्रॉइड स्मार्टफोन Nokia 8 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बीती रात इसे लंदन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया। Nokia के इस फोन की खास बात है कि कंपनी ने इसमें कार्ल जीस लेंस का इस्तेमाल किया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। दोनों कैमरा में कार्ल जीस लेंस दिए गए हैं। फोन का फ्रंट कैमरा भी इतने ही पावर का है। इसके साथ, फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। एक साथ काम करेंगे रियर और फ्रंट कैमरा...


- HMD ग्लोबल ने Nokia 8 में कार्ल जीस कैमरा के साथ एक साथ तकनीक 'बोथीज' का यूज किया है।

- कंपनी के मुताबिक इस तकनीक से यूजर फ्रंट और रियर कैमरा से एक साथ वीडियो को फोटो क्लिक कर सकेगा।
- इस फीचर के इस्तेमाल से फेसबुक लाइव, यूट्यूब लाइव या अन्य प्लेटफॉर्म पर मदद मिलेगा।
- इस दौरान, यूजर दोनों कैमरा के साथ फुल HD वीडियो के साथ लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेगा।


पावरफुल हैं रियर और फ्रंट कैमरा :

- Nokia 8 में 13 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा दिए हैं। जो f/2.0 RGB और मोनोक्रोम सेंसर के साथ आते हैं।
- फोटो की क्वालिटी बेहतर करने के लिए इसमें लेजर फोकस के साथ डुअल-टोन LED फ्लैश दिया है।
- फोन के दोनों कैमरा से यूजर 4K (3840 × 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन क्वालिटी के वीडियो बना सकते हैं।

Ozo ऑडियो क्वालिटी का यूज :

- म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने फोन में Ozo ऑडियो तकनीक का यूज किया है।
- फोन का यूज VR हेडसेट पर किया जाएगा तब यूजर को 360 ऑडियो क्वालिटी मिलेगी।
- हालांकि, इस फीचर का यूज किसी थर्ड पार्टी ऐप्स पर नहीं किया जा सकेगा।

Nokia 8 के अन्य फीचर्स :


- फोन में 5.3 इंच की LCD डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसका 2K (2048×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन है।
- स्क्रीन को सिक्युरिटी देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया है, जिसकी स्पीड 1.8GHz ऑक्टा-कोर है।
- फोन 4G रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। रैम और मेमोरी का दूसरा वेरिएंट नहीं है।
- इसके साथ, फोन में 256GB मेमोरी तक का microSD कार्ड लगाया जा सकेगा।
- Nokia 8 में 3090mAh की बैटरी दी है। ये क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
- इसके साथ, फोन में USB 3.1 Type-C पोर्ट होगा। वहीं, 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।
- इसमें ब्लूटूथ 5.0, NFC और सिक्युरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

कीमत और उपलब्धता :


- Nokia 8 में एल्युमिनियम बॉडी दी है। फोन को IP54 सर्टिफिकेट दिया गया है।
- ये ग्लोसी पॉलिश कॉपर, पॉलिश ब्लू, टेम्पर्ड ब्लू और स्टील फिनिश के चार कलर वेरिएंट में आएगा।
- ये स्मार्टफोन सितंबर महीने से दुनियाभर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, भारत में ये अक्टूबर से मिलेगा।




Price jane yaha






1971 के युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था इस टैंक ने



             1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल किए गए टैंक को सूरत लाया गया। युद्ध के दौरान इस टैंक ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। युद्ध में इस्तेमाल किए जाने के बाद इस T55 टैंक को सूरत महानगर पालिका ने यहां लाने का जतन किया। सूरत के लोग युद्ध में इस्तेमाल किए गए संसाधनों से परिचित हों, उसे करीब से देख सकें, इसलिए इसे मंगवाया गया। 

साइंस सेंटर में रखा है टैंक

               विधायक प्रफुल्ल पानशेरिया ने बताया कि पिछले दो साल से इस टैंक को प्राप्त करने के लिए पत्र व्यवहार जारी था। इस टैंक को पूना के खड़की शहर से लाया गया है। वहां युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले संसाधनों का डिपो है। अब यहां इस टैंक का रिपेरिंग और कलर का काम होगा, फिर उसे कतारगाम के आंबा तलावड़ी सर्कल पर रखा जाएगा।

अब युद्ध का जहाज लाया जाएगा

              युद्ध में उपयोग में लाए गए विमान अथवा टैंक को लोग करीब से देखें, इसलिए सबसे पहले एक विमान प्राप्त किया, उसे सरथाणा के नेचर पार्क में रखा गया। अब टैंक को कतारगाम के आंबातलावड़ी सर्कल के पास रखा जाएगा। इसके बाद पालिका ने जहाज के लिए कोशिशें शुरू कर दी है। जब जहाज मिल जाएगा, तो उसे डुमस में रखा जाएगा।

 टैंक के बारे में जानकारी

 वजन- 36 टन    
लंबाई- 4.45मी
चौड़ाई- 3.37मी
4 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था
800 होर्सपावर का इंजन
48 किमी स्पीड प्रति घंटे
205MM की तोप
रेंज- 2 थी 3 कि.मी.
1946 से1981 तक टैंक का प्रोडक्शन हुआ।

SourceClick

जाने… जियो का 399 वाला रिचार्ज हुआ कितना सस्ता

जी हां, 76 रुपए कैशबैक का ये ऑफर 14 से 21 अगस्त तक है। यानी आपके पास आठ दिनों तक 76 रुपए बचाने का मौका है।

                  अब ये भी जान लीजिए कि यह कैशबैक आप हासिल कैसे करेंगे। इसके लिए आपको मोबाइल वॉलेट फोनपे (PhonePe) इंस्टॉल करना होगा।
इसके बाद कम से कम 300 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। यह ऑफर सिर्फ जियो प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है, जो पहले रिचार्ज पर लागू होगा।
76 रुपए कैशबैक
         आपको फोन चाहे एंड्रायड हो या आईओएस, दोनों ही वर्जन में यह ऑफर मान्य रहेगा।
वैसे, बता दें कि अगर आपने अपने जियो में नए धन धना धन ऑफर को एक्टिव नहीं कराया है, तो फ्री डाटा और वॉइस कॉलिंग की सर्विस सिर्फ 16 अगस्त तक एक्टिव रहेगी।
इसके बाद आपके नेटवर्क पर कुछ भी फ्री नहीं रहेगा।

यही सही मौका है। अगर आपने भी जियो पर रिचार्ज नहीं किया है, तो फोनपे के जरिए करवा लीजिए और कैशबैक का फायदा उठाइए। इस तरह से आपको 399 का ऑफर 323 रुपए का पड़ेगा।

more

अब SMS भेजकर बुक करें रिलायंस जियो 4G फोन, ये है तरीका 


                रिलायंस ने जियो फोन के जरिए 4जी फीचर फोन बाजार में तहलका मचाने की तैयारी कर ली है। बीटा टेस्टर्स के लिए जियो के फोन की बुकिंग कल यानी 15 अगस्त से शुरू होगी, वहीं आम यूजर्स के लिए जियो फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी।

                 फोन की डिलीवरी सितंबर महीने से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। इसी बीच कंपनी ने जियो फोन के बुकिंग की जानकारी यूजर्स से मैसेज के जरिए लेना शुरू कर दिया है। यानी एक मैसेज भेजकर आप कंपनी को बता सकते हैं कि आप जियो फोन खरीदने के इच्छुक हैं।

क्या है मैसेज भेजकर जियो फोन बुक करने का तरीका?

जio phone

सबसे पहले आपको बता दें कि मैसेज के जरिए फोन बुक नहीं होगा। यह मैसेज सर्विस भी वैसा ही है जैसा कि जियो की वेबसाइट से फोन के बुकिंग को लेकर यूजर्स से जानकारी ली जा रही है। अगर आप जियो फोन को लेकर इंटरेस्टेड हैं तो आपको एक मैसेज भेजना होगा। मैसेज भेजने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें कहा गया है कि जियो फोन के बुकिंग के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।

मैसेज में आपको JP<पिन कोड><स्टोर कोड> लिखना है और 7021170211 पर भेजना है। यानी JP <AreaPINcode><storecode>। अब जहां तक स्टोर कोड का सवाल है तो जियो स्टोर कोड आपको JIO.COM पर FIND STORE में मिल जाएगा। हालांकि वेबसाइट पर सभी स्टोर कोड नहीं दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही वेबसाइट को अपडेट करने वाली है।

Source:AmarUjal

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget