Health Tips,Technology News,Current affairs,Jobs and Magazines

एसबीआई के सारे एटीएम कार्ड हो जाएंगे बेकार

बड़ी और महत्‍वपूर्ण खबर: एसबीआई के सारे एटीएम कार्ड हो जाएंगे बेकार



 देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बैंक ने एटीएम कार्डों को लेकर बड़ा फैसला किया है। अभी तक जो खबरें आ रही हैं उनकी मानें तो सभी कस्‍टमर्स के एटीएम कार्ड अब काम नहीं करेंगे।



सूत्रों से जो खबरें मिली हैं उनके अनुसार बैंकों के कस्‍टमर्स के एटीएम बे‍कार हो जाएंगे। बैंक ने फैसला किया है कि उनकी जगह कुछ और लाया जाएगा।

30 सितंबर तक का है समय

मीडिया रिपोर्ट्स में जो खबरें सामने आ रही हैं उनकी मानें तो सभी ग्राहकों के पास सिर्फ 30 सितंबर तक का समय है।
उसके बाद सारे एटीएम कार्ड अपने आप ब्‍लॉक हो जाएंगे। लिहाजा इससे पहले बैंक से संपर्क कर लें।

जारी होंगे नए एटीएम कार्ड

एसबीआई ने फैसला किया है कि वे पुराने कार्डों की जगह चिप वाले डेबिट कार्ड लाए जाएंगे। जो काफी फूलप्रूफ होंगे।

सुरक्षा की दृष्टि से लिया फैसला

SBI की तरफ से ATM कार्ड ब्लॉक करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने बयान में कहा है कि बैंक पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड बदल रही है। इनकी बजाय अब नए EVM चिप वाले कार्ड जारी किए जा रहे हैं। बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संदर्भ में सूचित किया है, जिसमें कहा गया है कि यह कदम सुरक्षा के नजरिए से उठाया जा रहा है।

क्या है मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला ATM या डेबिट कार्ड

पुराने ATM और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है। यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है। ATM में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही आप अपने खाते से पैसे निकल पाते हैं। खरीदारी के समय ऐसे कार्ड्स को स्‍वाइप किया जाता है।

ज्‍यादा सुरक्षित हैं EVM चिप वाले कार्ड

EVM चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है। यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है ताकी कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके।

Source
Labels:

Post a Comment

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget